METHI KI PURY Recipe. मेथी की पूरी बनाने की विधि
नमस्कार दोस्तों कैसे है आप लोग, दोस्तों अभी हरी सब्जियों का समय आ रहा है आप लोगो से आसा करती हु की आप लोग खूब हरी सब्जी खा रहे होंगे। दोस्तों आप हरी सब्जी जितना खाएंगे आप का स्वास्थ उतना ही अधिक अच्छा रहेगा ऐसा माना जाता है की पहले लोग हरी या पत्तेदार सब्जियों का खाने में इस्तेमाल ज्यादा करते थे इसलिए पहले के लोग कम बीमार पड़ते थे आप अपने पास पड़ोस में देखते होंगे की ६०-६५ साल के बुजुर्ग भी आज के जवान लोगो से ज्यादा फुर्तीले दिखते है उसका राज़ यही है की वे हरी और पत्तेदार सब्जी और बाजरा ज्वार का खाने में ज्यादा इस्तेमाल करते है तो चलिए आज मैं आप को बताने जा रही हु एक ऐसी स्वादिस्ट रेसिपी की सुनते ही आपके मुंह मे पानी आ जायेगा। दोस्तों आज मई आपको इन्ही हरी पत्तियों वाली एक चटपटी और टेस्टी रेसिपी के बारे में बताने जा रही हु तो चलिए दोस्तों आज सीखते है की मेथी के पत्ते की पूरी कैसे बनायीं जाती है। दोस्तों methi ki puri बनाना बहुत ही आसान है जिसे अगर आप एक बार बनाकर खाएंगे तो बार बार खाने का मन करेगा दोस्तों methi ...