Gobhi ki gujiya recipe ya gobhi ki karanji recipe
गोभी की चटपटी और मसालेदार गुजिया कैसे बनाये गोभी की मसालेदार गुजिया जो उत्तर भारत में तो बड़े चाव से तो खाई जाती ही है साथ ही भारत के अन्य प्रदेशो में भी इसका बहुत क्रेज है दोस्तों हमारे यहाँ घर का खाना ही ज्यादा लोकप्रिय है बाहर के खाने में हम यकीन काम ही करते है क्युकी बाहर का खाना कैसे बना है या उसकी शुद्धता कैसे है हम नहीं जानते घर का खाना हेल्दी भी होता है और स्वाद भी अपने मन का जाता है ज्यादा इधर उधर की बात न करते हुए चलिए दोस्तों हम जानते है की गोभी की चटपटी गुजिया कैसे बनायीं जाती है गोभी की मसालेदार गुजिया गोभी की गुजिया बनाने के लिए सामग्री १. फूल गोभी आधा किलो ( २. गेहू का आटा आधा किलो ३. गरम मसाला २ चम्मच ४. पंच फोरन २ चम्मच ५. हल्दी पाउडर १ चम्मच ६. लाल मिर्च पाउडर १ चम्मच ७. भुना हुआ जीरा १ चम्मच ८. अदरक छोटा टुकड़ा ९. हरा धनिया पत्ता १०. हरी मिर्च ११. तेल १२. नमक स्वादानुसार गोभी की गुजिया बनाने की विधि फूल गोभी को ...
Comments
Post a Comment